उत्तर प्रदेशभारत

UP DElEd परीक्षा दिसंबर के अंत में, 1.7 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल, देखें शेड्यूल | UP DElEd Exam 2023 Date and Time UP DElEd BTC Exam Schedule

UP DElEd परीक्षा दिसंबर के अंत में, 1.7 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल, देखें शेड्यूल

UP DElEd सेमेस्टर के लिए डेटशीट जारीImage Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश में प्री डीएलएड में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी डीएलएड बीटीसी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई हैं. UP DElEd परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) ने इसकी जानकारी दी है.

DIET के सेक्रेटरी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13 दिसंबर 2023 से छात्रों के फार्म भरवाए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन पूरा करने वालों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

UP DElEd के लिए रजिस्ट्रेशन

यूपी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन पूरा करते हुए एग्जाम फीस जमा करने की रसीद और नामावली 18 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. निर्धारित अवधि में प्रक्रिया पूरी न करने पर कोई ट्रेनी परीक्षा से वंचित होता है तो पूरी जिम्मेदारी DIET के प्राचार्य की होगी. वहीं, यह भी कहा गया है कि इस बार ऑफलाइन फॉर्म नहीं लिए जाएंगे.

UP DElEd Exam में कितने परीक्षार्थी?

यूपी डीएलएड 2022 के पहले सेमेस्टर में 38810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके अलावा साल 2021 पहले सेमेस्टर के 26944 परीक्षार्थी हैं. डीएलएड 2021 में तीसरे सेमेस्टर के 59743 परीक्षार्थी होंगे. वहीं, डीएलएड 2019 के प्रशिक्षुओं के अलावा अन्य बैच के छात्र परीक्षा देंगे. बता दें कि सरकारी कॉलेज से डीएलएड करने के लिए कैंडिडेट्स के एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.

ये भी पढ़ें: UGC ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के नियमों में कब-कब, क्या-क्या बदलाव किए हैं

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, यूपी डीएलएड के लाखों छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एग्जाम में शामिल होने के लिए एग्जाम फॉर्म भरना जरूरी होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो पहले से ही बीएड कर चुके हैं. सभी को फॉर्म भरने के लिए 13 दिसंबर 2023 तक का समय मिलेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button