Up bareilly sub inspector ask bribe 30 thousand from farmers stwn | केस खत्म करवा दूंगा, 30 हजार ट्रांसफर करो… किसान से बेशर्म दरोगा ने मांगी रिश्वत


एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आरोपी दरोगा को किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. दरोगा ने एक किसान को धमकाते हुए कहा कि उसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि दरोगा ने शिकायत को खत्म करने के लिए ही पैसों की मांग की है. दरोगा ने अपना खाता नंबर भी किसान को दे दिया. मानसिक रूप से प्रताड़ित किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आरोपी दरोगा को जमकर फटकार लगाई और सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को सौंपी है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किसान की बेटी ने अमरोली के रहने वाले सूरज वर्मा के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि सूरज नाम का शख्स अश्लील वीडियो और डॉक्यूमेंट के नाम पर ब्लैकमेल करता है. इस मामले में यह भी आरोप लगाया है कि सूरज पीड़ित लड़की से शादी करना चाहता है. महिला आयोग ने इस प्रकरण की जांच के लिए सीओ आंवला को भेजा.
जांच में युवती ने शिकायत करने से इनकार कर दिया. इसके बाद भी युवती के पिता ने थाना अलीगंज में सूरज, हेम सिंह, समेत चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पूरे प्रकरण की जांच दरोगा राजकुमार कर रहे हैं. आरोप है कि दरोगा ने किसान को पहले खूब धमकाया और कहा कि उसकी शिकायत भी महिला आयोग में हो गई है. शिकायत का निस्तारण कराने के लिए 30 हजार रुपये देने होंगे.
दरोगा ने पीड़ित को फोन पर ही यह आश्वासन भी दिया कि वह लखनऊ जाकर शिकायत को खत्म करा देगा. इसके बाद दरोगा ने अपना खाता नंबर पीड़ित किसान को दे दिया. खाता नंबर देने के बाद दरोगा ने 20 हजार रुपये खाते में भेजने को कहा और शेष रकम काम होने के बाद देने की बात कही. पीड़ित किसान ने एसएसपी से पूरे प्रकरण की शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पूरे मामले में बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद ही मामले पर संज्ञान लिया गया है.
और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें