उत्तर प्रदेशभारत

UP: सौतेली मां ने ली बेटे की जान, पड़ोसन की मदद से पैर में पत्थर बांध सीवर टैंक में फेंका शव | ghaziabad step mother threw sewer tank tied tone child leg-stwma

UP: सौतेली मां ने ली बेटे की जान, पड़ोसन की मदद से पैर में पत्थर बांध सीवर टैंक में फेंका शव

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सौतेली मां बच्चे के लिए हैवान बन गई. उसने बच्चे को सीवर टैंक में डुबो कर मार दिया. जघन्य हत्या की इस वारदात में सौतेली मां की पड़ोसन ने भी साथ दिया. बच्चे को टैंक में डुबाने के लिए उसके पैर में पत्थर बांधे गए थे. पुलिस ने आरोपी सौतेली मां और उसकी पड़ोसन को गिरफ्तार किया है.

दिल को दहला देने वाली यह वारदात गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके के गोविन्दपुरी की है. यहां के निवासी राहुल सेन का 11वर्षीय पुत्र रविवार से लापता था. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि राहुल ने पुलिस को अपने बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बच्चे को तलाशने के लिए घर के आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरु कर दिए.

सीसीटीवी से हुआ सौतेली मां पर शक

सीसीटीवी में बच्चा रविवार से घर से बाहर आता दिखाई नही दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को घर में ही तलाशा. इस बीच पुलिस को बच्चे की सौतेली मां रेखा पर शक हुआ. पुलिस ने रेखा से सख्ती से पूछताछ की उसने वारदात के बारे में उगल दिया. रेखा ने बताया कि उसने बच्चे को पड़ोसी पूनम के साथ मिलकर घर के पीछे सीवर टैंक में डुबो दिया था. बच्चे का शव ऊपर न आए इसके लिए उसने उसके पैरों में पत्थर बांध दिए थे.

पुलिस ने सौतेली मां और पड़ोसन को किया गिरफ्तार

मोदीनगर पुलिस ने 11वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी सौतेली मां रेखा और उसकी पड़ोसन पूनम को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी महिलाओं से बच्चे की हत्या किए जाने के कारणों की जांच कर रही है. वहीं, बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button