UP: समाज का ऐसा डर! मासूम बहन का कातिल बना बेरहम भाई, वजह कर देगी हैरान | Jalaun a young man killed a teenager and threw his body in the river-stwam


बहन का फोन पर लड़के से बात करना नहीं बर्दाश्त कर पाया
उत्तर प्रदेश के जालौन में हॉरर किलिंग का एक साथ मामला सामने आया है, जहां एक लड़के से बात करना किशोरी को भारी पड़ गया. लड़के से बात करने के कारण, उसके चचेरे भाई ने उसे नदी में फेंककर हत्या कर दी. चचरे भाई को पहले इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उसकी बहन एक युवक से बात करती है तो उसने लड़के को मारने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने किशोरी के शव को बरामद कर लिया, साथ ही हत्या करने वाले उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला माधौगढ़ के करमरा से निकली पहुज नदी का है. इस गांव के रहने वाली मान सिंह वघेल की 12 साल की बेटी मीनाक्षी है. मीनाक्षी अभी कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही थी.
गाय बांधने गई थी, नहीं लौटी घर
शनिवार शाम मीनाक्षी गाय को पशु बाड़ा में बांधने गई थी, लेकिन काफी देर होने पर जब मीनाक्षी घर नहीं लौटी तो घरवालों ने आस-पड़ोस में उसकी खोजबीन की, पर उसका कुछ भी पता न चला. परेशान होकर मीनाक्षी के घरवालों ने उसने लापता होने की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें
शनिवार देर रात को माधौगढ़ के सीओ शैलेन्द्र वाजपेई, कोतवाल नागेन्द्र पाठक, बंगरा चौकी प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और किशोरी की खोजबीन शुरू की. जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो किशोरी के घर में रखे मोबाइल को लेकर उसकी जांच की गई. कई स्तर से जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा किया. पुलिस को मोबाइल में मीनाक्षी का किसी लड़के से बात करने की बात सामने आई.
पुलिस को मीनाक्षी के चचेरे भाई पर शक हुआ तो पता उसने पूछताछ शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मीनाक्षी के भाई ने उस लड़के की हत्या की है, फिलहाल मीनाक्षी के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.