मनोरंजन

Munjya Box Office Collection Day 19 Sharvari wagh abhay verma film india net collection nears 90 crore club

Munjya Box Office Collection Day 19: शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ का जलवा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रिलीज के पहले दिन से ही ‘मुंज्या’ हर रोज करोड़ों रुपए का बिजनेस कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं और अब फिल्म 90 करोड़ रुपए क्लब में एंट्री लेने को तैयार है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 18वें दिन ‘मुंज्या’ ने 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अब 19वें दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो ‘मुंज्या’ ने 19वें दिन 2.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 87.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.


वर्ल्डवाइड ‘मुंज्या’ का धांसू कलेक्शन
‘मुंज्या’ ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में अच्छा कारोबार कर रही है. शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म का बजट महज 30 करोड़ रुपए है. ‘मुंज्या’ ने वर्ल्डवाइड 105.50 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.

ओटीटी पर जल्द दस्तक देगी फिल्म
थिएटर्स में दहशत मचाने के बाद अब ‘मुंज्या’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जल्द अपने खौफ से दर्शकों को डराने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि फिल्म दो महीना बाद ओटीटी पर दस्तक देगी.

‘मुंज्या’ की स्टार कास्ट
बता दें कि ‘मुंज्या’ को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में हैं. वहीं मोना सिंह और सत्यराज भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं.

‘मुंज्या’ के जरिए शरवरी वाघ ने अपनी पहली हिट फिल्म दी है. इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आई थीं जो कि बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 एडी’ से पहले प्रभास ने इन बड़ी फिल्मों में किया काम पर हो गईं फ्लॉप, देखें साउथ एक्टर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button