UP: डीएम के सामने आग लगाने को क्यों मजबूर हुआ ये फरियादी? सामने आई ये बड़ी वजह | muzaffarnagar complainant forced set fire front DM given farmer tried commit suicide-stwma


आत्मदाह करने वाले ग्रामीण को ले जाती पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भूमाफिया से परेशान फरियादी ने डीएम के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. फरियादी अपने साथ डीजल की बोतल लाया था. वह डीएम के सामने बोतल में भरा डीजल अपने ऊपर डालकर आग लगाने लगा. यह देख वहां हंगामा मच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फरियादी से डीजल की बोतल छीनी. डीएम ने फरियादी की समस्या सुन उसके विवाद को फास्ट ट्रैक में लाए जाने का आश्वासन दिया.
जिले की खतौली तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. फरियादी की समस्याओं को सुनने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसपी संजीव सुमन अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे. इसी दौरान खतौली तहसील क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार अपनी समस्या को लेकर आया. प्रवीण पिछले 4 सालों से भू माफिया से परेशान है. जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है. उसके विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है. परेशान होकर प्रवीण ने समाधान दिवस में आकर अपने ऊपर डीजल डाल लिया और आग लगाने लगा. यह देख वहां मौजूद अधिकारीयों और लोगों में हडकंप मच गया. खुद डीएम ने अन्य लोगों की मदद से प्रवीण को आत्मदाह करने से रोका और उसके हाथ से डीजल की बोतल ले ली.
4 साल से भटक रहा न्याय के लिए
फरियादी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह गांव से बाहर रहता है. भू माफिया ने बिना किसी लिखा पढ़ी के उसकी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दी. उसने तहसील के अधिकारीयों से शिकायत की. वह 4 साल से अधिकारीयों से लगातार गुहार लगा रहा है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था. प्रवीण का आरोप है कि अधिकारी उसे झूठे आश्वासन दे रहे थे. इसी से तंग आकर उसने आत्मदाह करने का कदम उठाया. उसका कहना है कि अधिकारी जमीन की पैमाइश कराकर उसको कब्जा दिला दें.
जिलाधिकरी ने लिया संज्ञान में
घटना के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि प्रवीण कुमार का 116 में वाद चल रहा है. इसमें वाद भी 2 जगह चल रहे हैं. प्रवीण का शिकायत पत्र ले किया है. जो भी आरोप हैं उसकी जांच करेंगे. प्रवीण कुमार का जमीन से संबंधित विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा है जिसको फास्ट ट्रैक में चलाने के आदेश किए जाएंगे.