उत्तर प्रदेशभारत

UP: डीएम के सामने आग लगाने को क्यों मजबूर हुआ ये फरियादी? सामने आई ये बड़ी वजह | muzaffarnagar complainant forced set fire front DM given farmer tried commit suicide-stwma

UP: डीएम के सामने आग लगाने को क्यों मजबूर हुआ ये फरियादी? सामने आई ये बड़ी वजह

आत्मदाह करने वाले ग्रामीण को ले जाती पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भूमाफिया से परेशान फरियादी ने डीएम के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. फरियादी अपने साथ डीजल की बोतल लाया था. वह डीएम के सामने बोतल में भरा डीजल अपने ऊपर डालकर आग लगाने लगा. यह देख वहां हंगामा मच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फरियादी से डीजल की बोतल छीनी. डीएम ने फरियादी की समस्या सुन उसके विवाद को फास्ट ट्रैक में लाए जाने का आश्वासन दिया.

जिले की खतौली तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. फरियादी की समस्याओं को सुनने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसपी संजीव सुमन अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे. इसी दौरान खतौली तहसील क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार अपनी समस्या को लेकर आया. प्रवीण पिछले 4 सालों से भू माफिया से परेशान है. जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है. उसके विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है. परेशान होकर प्रवीण ने समाधान दिवस में आकर अपने ऊपर डीजल डाल लिया और आग लगाने लगा. यह देख वहां मौजूद अधिकारीयों और लोगों में हडकंप मच गया. खुद डीएम ने अन्य लोगों की मदद से प्रवीण को आत्मदाह करने से रोका और उसके हाथ से डीजल की बोतल ले ली.

4 साल से भटक रहा न्याय के लिए

फरियादी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह गांव से बाहर रहता है. भू माफिया ने बिना किसी लिखा पढ़ी के उसकी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दी. उसने तहसील के अधिकारीयों से शिकायत की. वह 4 साल से अधिकारीयों से लगातार गुहार लगा रहा है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था. प्रवीण का आरोप है कि अधिकारी उसे झूठे आश्वासन दे रहे थे. इसी से तंग आकर उसने आत्मदाह करने का कदम उठाया. उसका कहना है कि अधिकारी जमीन की पैमाइश कराकर उसको कब्जा दिला दें.

जिलाधिकरी ने लिया संज्ञान में

घटना के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि प्रवीण कुमार का 116 में वाद चल रहा है. इसमें वाद भी 2 जगह चल रहे हैं. प्रवीण का शिकायत पत्र ले किया है. जो भी आरोप हैं उसकी जांच करेंगे. प्रवीण कुमार का जमीन से संबंधित विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा है जिसको फास्ट ट्रैक में चलाने के आदेश किए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button