UP: चुनाव ड्यूटी के लिए सिपाही को दी गई पिस्टल, लौटकर आया तो हो गई गायब | UP Lucknow constable missed pistol issued for election duty investigation on stwn


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सिपाही ने सरकारी पिस्टल गायब कर दी है. सिपाही को सरकारी पिस्टल लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव ड्यूटी के लिए दी गई थी. लेकिन जब तीन चरण की चुनाव ड्यूटी के बाद सिपाही वापस लौटा तो उसने सिर्फ कारतूस ही जमा किए. पिस्टल गायब कर दी. जब इस मामला का पता आला अधिकारियों को चला तो उन्होंने पूरे मामले में केस दर्ज किया है और जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही विशाल त्यागी 15 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक चुनाव ड्यूटी पर तैनात था. सिपाही को एक पिस्टल और 10 कारतूस मिले हुए थे. 9 मई को सिपाही चुनाव ड्यूटी से लौटा और थाने में आमद कराई. आमद कराने के दौरान सिपाही ने 10 कारतूस भी थाने में जमा कर दिए.
इस पूरे मामले का पता जब गोमतीनगर थाना इंस्पेक्टर दीपक पांडे को चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने आरोपी सिपाही विशाल पर गबन की धारा में केस दर्ज कराया है. फिलहाल दीपक के खिलाफ जांच की जा रही है. अगर दीपक इस मामले दोषी पाया जाता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अन्य पुलिस अधिकारी को जांच सौंपी गई है.
सिपाही से की गई पूछताछ
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से लौटे सिपाही विशाल त्यागी से जब थाने में पूछा गया कि उसे चुनाव ड्यूटी से पहले एक पिस्टल और 10 कारतूस दिए गए थे लेकिन उसने शस्त्रागार में सिर्फ 10 कारतूस ही क्यों जमा कराए तो इस पर विशाल ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं पुलिस को शक है कि सिपाही विशाल ने जानबूझकर पिस्टल गायब की है. फिलहाल जांच की जा रही है.