उत्तर प्रदेशभारत

CM योगी की पुलिस का ऐसा खौफ… एक ही जिले में 74 हिस्ट्रीशटर्स ने किया सरेंडर, लाइन लगाकर दी हाजिरी | hardoi 74 history-sheeters lined up and surrendered in atrauli police station stwk

CM योगी की पुलिस का ऐसा खौफ... एक ही जिले में 74 हिस्ट्रीशटर्स ने किया सरेंडर, लाइन लगाकर दी हाजिरी

हरदोई में 74 हिस्ट्रीशीटर्स ने लाइन लगाकर किया सरेंडर.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इन दिनों पुलिस की सख्ती से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं. प्रशासन की कार्रवाई और पुलिस की गोली से अपराधी डरे सहमे नजर आ रहे हैं. इसमें से बहुत से तो ऐसे अपराधी हैं, जिन्होंने अपराध और अपराध की दुनिया से तौबा कर ली है. साथ ही अच्छे इंसान बनने के लिए थाने में पहुंचकर लाइन लगाकर हाजिरी लगाते हुए शपथ तक ले रहे हैं. पुलिस हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की बीट वार जन्म कुंडली बनाकर उनकी निगरानी कर रही है. हरदोई के थानों में महीने में एक बार अपराधियों की हाजिरी लगाई जा रही है और पुलिस के द्वारा उनको सुधारने की नसीहत भी दी जा रही है.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि अतरौली कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत थाने में लाइन लगाकर पहुंचे 74 हिस्ट्रीशटर्स ने अपराध न करने की शपथ खाते हुए हाजिरी लगाई. हिस्ट्रीशटर्स ने शपथ लेते हुए कहा कि, “वह अब कभी भी अपराध नहीं करेंगे और न अपराध करने वाले व्यक्ति को संरक्षण देंगे. समाज के लिए घातक किसी भी प्रकार की हरकत में शामिल नहीं रहेंगे. समाज की समान धारा में रहते हुए समाज के अच्छे कार्यों में सहभागिता करेंगे.”

पुलिस ने तैयार की हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र में कुल 124 हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जिनमें से 34 बुजुर्ग हैं और 10 जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं छह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. बीट स्तर पर उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं ज्यादातर तो अपराध की दुनिया से तौबा कर चुके हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुसार, समस्त थाना क्षेत्रों में अपराधियों का थाना स्तर पर बीट रजिस्टर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें

अपराधियों की निगरानी कर रही हरदोई पुलिस

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बीट इंचार्ज पुलिसकर्मी लगातार अपराध से तौबा कर चुके अपराधियों के संपर्क में रहते हुए उनके कामों की निगरानी करते हैं. हर महीने थाने पहुंचकर अपराध से तौबा कर चुके लोग अपनी हाजिरी लगाते हुए महीने में किए गए कार्यों के विषय में जानकारी देते हैं. इसी के साथ बीट इंचार्ज के लगातार निगरानी रखने के कारण यह लोग अब धीरे-धीरे अपराध छोड़कर काम-धंधे में लग गए हैं. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती है, जिसके चलते प्रदेश के अपराधियों के हौसले परस्त हो चुके हैं और वह अपराध न करने की कसमें खा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button