UP: चारपाई पर रस्सियां से बंधा शव, गले पर निशान; बारांबकी में बुजुर्ग की हत्या


(फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की लाश चारपाई में बंधी मिली. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बुजुर्ग की उम्र 75 साल बताई जा रही है. मृतक महिला का नाम कंचाना देवी है.
बुजुर्ग महिला चंदूरा गांव की रहने वाली थीं. पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग के पति का निधन 15 साल पहले ही हो चुका है. आमतौर में वह रोज सुबह उठ जाती थीं. घर का दरवाजा खोलकर आसपास टहलने लगती थीं. लेकिन सोमवार की सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला. इस पर स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. गांव के लोग घर के अंदर गए तो देखा कि बुजुर्ग महिला का शव चारपाई पर पड़ा है.
रस्सियों से बंधा मिला शव
बुजुर्ग को रस्सियों से बांधा गया था. उनके गले पर निशान थे. ऐसा लग रहा था कि किसी ने उनका गला दबा दिया हो. गांववालों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं. तीनों बेटे लखनऊ में मजदूरी करके घर चलाते हैं. गांव वालों ने बुजुर्ग की मौत की सूचना तीनों बेटों को फोन कर दे दी है.
पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग के पति का नाम अवध बिहारी था, जिनका निधन 15 साल पहले हो चुका है. बुजुर्ग की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. उनकी हत्या किस इरादे से और किसने की, इसका पता पुलिस ही लगा पाएगी. बुजुर्ग के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली नजर में हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने गांववालों से बुजुर्ग के बारे में जानकारी जुटाई है. एक टीम घटनास्थल पर गई थी. वहां से पुलिस ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.