bcci why terminated team india assistant coach abhishek nayar support staff reason disclosed

Abhishek Nayar TEAM INDIA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करने की ओर बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर की टीम छोटी हो सकती है. अभिषेक नायर, टी दिलीप और सोहम देसाई को ब्रेक दिया जा सकता है. इस मामले पर अब बड़ा अपडेट मिला है. बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ के इन सदस्यों को क्यों निकालना चाह रही है, इसको लेकर जानकारी मिली है.
आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक बोर्ड के कुछ सदस्यों का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ में इतने लोगों को रखने का कोई मतलब नहीं है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से सवाल उठने लगे. इसीलिए इसे बर्खास्त करना नहीं कह सकते हैं. यह सपोर्ट स्टाफ को बस व्यवस्थित करने की पहल है. इससे अभिषेक नायर, टी दिलीप या देसाई को अच्छा या बुरा कोच नहीं कहा जा सकता है.
टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हो सकता है बड़ा बदलाव –
रिपोर्ट्स की मानें तो सोहम देसाई की जगह एड्रियन ले रॉक्स को मौका दिया जा सकता है. ले रॉक्स इस समय आईपीएल 2025 की पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं. वे स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच हैं. वे 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. इससे पहले 2002 से 2003 तक भारतीय टीम के साथ उसी भूमिका में काम कर चुके हैं. अभिषेक नायर और दिलीप की जिम्मेदारियों को पूरी तरह से बैटिंग कोच सितांशु कोटक और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट संभाल सकते हैं. टेन डोशेट कोलकाता नाइट राइडर्स में फील्डिंग कोच थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हार के बाद उठे सवाल –
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ठीक नहीं रही. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठे थे. भारत का कोचिंग स्टाफ भी सवालों के घेरे में था.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: गुजरात टाइटंस में घातक ऑलराउंडर शनाका की एंट्री, फिलिप्स की जगह मिला मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी