Video: पहले तोड़ा गेंद से बल्ला फिर उड़ाया स्टंप, PSL 2023 में दिखा शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी का दिखा कहर

<p style="text-align: justify;"><strong>LAH vs PES:</strong> पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी का पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. अफरीदी ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 40 रन देने के साथ पेशावर जाल्मी की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसी दौरान मैच में एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जब शाहीन ने अपनी गेंद की गति से पहले बल्लेबाज के बैट को ही तोड़ दिया और उसके बाद अगली गेंद पर स्टंप भी उड़ाया.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल इस मैच में जब पेशावर जाल्मी की टीम 242 रनों का पीछा करने उतरी तो शाहीन अफरीदी के ओवर की पहली गेंद पर पेशावर के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने सामने की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया इस दौरान उनका बल्ला ही टूट गया. इसके बाद अगली गेंद पर शाहीन ने हैरिस को बोल्ड करते हुए स्टंप ही हवा में उड़ा दिया.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">First ball: Bat broken ⚡<br />Second ball: Stumps rattled 🎯<br /><br />PACE IS PACE, YAAR 🔥🔥<a href="https://twitter.com/hashtag/HBLPSL8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HBLPSL8</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/SabSitarayHumaray?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SabSitarayHumaray</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/LQvPZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LQvPZ</a> <a href="https://t.co/VetxGXVZqY">pic.twitter.com/VetxGXVZqY</a></p>
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) <a href="https://twitter.com/thePSLt20/status/1629879364635566082?ref_src=twsrc%5Etfw">February 26, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में शाहीन की गेंदबाजी का कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पेशावर जाल्मी के 3 बल्लेबाजों को बोल्ड किया जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम का भी विकेट शामिल है. लाहौर कलंदर्स की टीम ने इस मुकाबले को 40 रनों से अपने नाम करने के साथ सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फखर जमान और असद शफीक ने बल्ले से दिखाया कमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लाहौर कलंदर्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे. 7 के स्कोर पर जब टीम का पहला विकेट गिरा उसके बाद फखर जमान और असद शफीक के बीच में दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी देखने को मिली. असद ने इस मैच में 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं फखर जमान का अलग ही अंदाज बल्ले से देखने को मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के भी देखने को मिले. लाहौर कलंदर्स की टीम को अब अपना अगला मुकाबला 27 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलना है.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ENG vs NZ: टॉम लेथम ने टेस्ट क्रिकेट में पार किया 5 हजार रनों का आंकड़ा, ऐसा करने वाले 7वें कीवी बल्लेबाज बने" href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/tom-latham-becomes-the-seventh-player-to-reach-the-milestone-of-5000-test-runs-for-new-zealand-eng-vs-nz-2nd-test-2344601" target="_blank" rel="noopener">ENG vs NZ: टॉम लेथम ने टेस्ट क्रिकेट में पार किया 5 हजार रनों का आंकड़ा, ऐसा करने वाले 7वें कीवी बल्लेबाज बने</a></strong></p>