उत्तर प्रदेशभारत

UP बिहार समेत इन राज्यों में कहर बरपा रही गर्मी, जारी हुआ लू का अलर्ट | Weather News Heatwave Alert 29 April Today Temperature UP Bihar Delhi Mausam-stwd

UP-बिहार समेत इन राज्यों में कहर बरपा रही गर्मी, जारी हुआ लू का अलर्ट

हीटवेव का अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और झारखंड में दिन का तापमान रोज का रोज बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल के कई क्षेत्र में भीषण लू (Heatwave) चल रही है. महाराष्ट्र के सोलापुर में रविवार को सबसे अधिक तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ओडिशा के अंगुल जिले में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में देश के कई राज्यों में अधिकतम तापमान की चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर रात के समय अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. सोमवार और मंगलवार (30 अप्रैल) को गर्म हवाएं चलेंगी. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों भी तापमान पहले से अधिक बढ़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें

दिल्ली में छाएं रहेंगे हल्के बादल

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार शाम छह बजे तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 165 दर्ज की गई है, जो कि मध्यम श्रेणी में आती है.

बिहार में तापमान 40 के पार, जारी हुआ येलो अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों में 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने पटना, पूर्णिया, सुपौल और शेखपुरा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को भीषण गर्मी से खुद को सुरक्षित रखने को कहा है. बिहार में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अधिकतम तापमान राज्य के 26 इलाकों में दर्ज किया गया है.

मुंबई में पड़ रही रिकॉर्ड गर्मी

महाराष्ट्र के स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दक्षिण मुंबई के कोलाबा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मुंबई के सांताक्रूज में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है. ठाणे में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भुवनेश्वर में तापमान 43 के पार

ओडिशा में 27 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जबकि 12 स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. भुवनेश्वर शहर में दिन का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि भवानीपटना में यह 43 डिग्री सेल्सियस था.

दक्षिण भारत भी लू की चपेट में

मौसम विभाग ने केरल के कोल्लम, पलक्कड़ और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले एक-दो दिन में तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है. इन जिलों में 29 अप्रैल से 2 मई तक भीषण लू चलेगी. दिन का तापामान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button