UP: जमीनी विवाद में ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ, दबंगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली | bullies shot three people in land dispute in lucknow one died and two critical condition stwas

राजधानी लखनऊ का महिलाबाद शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. मलिहाबाद के मोहम्मदनगर गांव में थार गाड़ी पर सवार होकर आए दबंगों ने जमीनी विवाद में जमकर फायरिंग की. फायरिंग में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव में दहशत फैलाने के बाद आरोपी दबंग फरार हो गए. आनन-फानन घायलों के परिजन तीनों को मलिहाबाद CHC ले गए, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. रास्ते में इन दोनों घायलों की भी मौत हो गई.
परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर से सदमे में आए एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम महिलाबाद CHC और एक टीम जांच-पड़ताल करने गांव पहुंची. CHC में परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा होते देख अन्य थानों की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. फिलहाल पुलिस मौके पर परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.
मृतकों में ताज खां (55), फरहीन पत्नी फरीद खान (40) और हलदा पुत्र फरीद (20) हैं. बताया जा रहा है कि दबंगों ने जब फायरिंग की तो फरीद के बेटे हलदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताज खां और फरीद की पत्नी फरहीन ने लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया. परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सदमे में आए फरीद को हार्ट अटैक आ गया. गंभीर हालत में उसे महिलाबाद CHC में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. फरीद की भी हालत गंभीर बनी हुई है.
खबर अपडेट की जा रही है.