मॉर्निग वाक पर निकले बच्चे को ऑटो ने टक्कर मार 50 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत | jalaun child morning walk hit auto dragged for 50 meters, died spot-stwma


ऑटो की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई
उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाले हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मॉर्निग वॉक पर निकले किशोर को हाइवे पर तेज रफ्तार ऑटो ने रौंद दिया. ऑटो किशोर को कई मीटर दूर तक घसीटता ले गया. हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. यह हादसा हाइवे किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
घटना जालौन जिले के कदौरा थाना इलाके के हमीरपुर-जोल्हूपुर स्टेट हाईवे स्थित बेरी रोड़ की है. रविवार सुबह कदौरा के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी 15 वर्षीय अनुपम कुमार अपने दोस्तों के साथ टहलने निकला था. टहलते हुए वह स्टेट हाइवे पर पहुंच गया. वह अपने दोस्त के साथ हाइवे पर टहल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने अनुपम को टक्कर मार दी.
कई मीटर तक घसीटता ले गया ऑटो
टक्कर लगने के बाद अनुपम हाइवे पर गिर गया और ऑटो में फंस गया. ऑटो चालक उसे कई मीटर दूर तक घसीटता ले गया. साथ में आए उसके दोस्त ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. टक्कर मारकर चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में अनुपम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. अनुपम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसों का सबब बन रहे तेज रफ्तार ऑटो
कालपी के सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि सुबह उन्हें हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी में यह घटना कैद हुई है. ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लोगों का कहना है कि सड़क पर दौड़ते तेज रफ्तार ऑटो आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं. चालक सड़क पर तेज गति से ऑटो चलाते हैं. वहीं, इनकी मनमानी से सवारियां भी परेशान होती हैं. ऑटो में तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं जिससे सवारियों के साथ आसपास से गुजरने वाले लोग भी परेशान होते हैं.
यह भी पढ़ें: कानपुर: ढाबे पर खाने के बाद बिल को लेकर विवाद, गार्ड से रायफल छीनकर ग्राहक की मारी गोली