मनोरंजन

Priyanka Chopra Reveals Daughter Malti Marie Chopra Like To Travel Read Here

Priyanka Chopra-Malti Marie Chopra: ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा का नाम उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके चलते प्रियंका चोपड़ा ‘सिटाडेल 2’ (Citadel 2) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा (Malti Marie Chopra) को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है. प्रियंका के मुताबिक उनकी लाड़ली मालती को घूमना फिरना काफी पसंद है. 

बेटी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात
सिटाडेल 2 के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एंटरटेनमेंट टूनाइट को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा से बेटी मालती मैरी को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर प्रियंका ने कहा है कि- ‘मेरी बेटी थोड़ी ट्रैवलर है. उसे घूमना फिरना काफी पसंद है और हम उसे पूरी दुनिया घूमाना चाहते हैं. मेरे माता-पिता सेना में थे, तो जब मैं 4-5 महीने की थी, तब से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होती रही.’

‘इसके साथ भी ऐसा ही है क्योंकि मुझे और निक दोनों को अलग-अलग जगह जाना और घूमना अच्छा लगता है. इसी वजह से मालती भी हमारे साथ ट्रैवल करना चाहती है. हम चाहते हैं कि उसके साथ मिलकर काफी वक्त गुजारा जाए, जोकि हमारी पहली पसंद है.’ मालूम हो कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ इंडिया आईं थी. 


जल्द रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की ‘सिटाडेल 2’

पहले सीजन की अपार सफलता के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ के लिए हर कोई बेताब है. इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बड़ा रखा है. इस बीच गौर करें ‘सिटाडेल 2’ (Citadel 2) की रिलीज डेट के बारे में तो आने वाली 28 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें- जब Rajesh Khanna के घर AC ठीक करने पहुंचे थे Irrfan Khan, पंखे की दुकान पर करने लगे थे काम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button