Shah Rukh Khan Birthday superstar suggested gauri khan to stay in her maayeka when she cried on wedding Farewell

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वे अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी शादी से जुड़ा एक खास किस्सा बता रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता है. शाहरुख खान ने गौरी खान से लव मैरिज की है. सुपरस्टार ने 25 अक्टूबर, 1991 को गौरी खान से धूमधाम से शादी रचाई थी लेकिन शादी के बाद उन्होंने गौरी को अपने ससुराल जाने की बजाय मायके में रहने की सलाह दे डाली थी.
शाहरुख खान एक बार अपनी सास के साथ फराह खान के शो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था. फराह उनसे पूछती हैं कि शाहरुख आपकी विदाई में क्या हुआ था? इसपर शाहरुख खान कहते हैं- ‘विदाई का दिन बड़ा फनी थी, ये (गौरी की मां) रो रही थीं. इनके जो भाई हैं यानी मामाजी हैं वो बड़े इमोशनल हैं. वो इनसे भी ज्यादा रो रहे थे. अंकल भी रो रहे थे.’
‘मुझे ऐसा लगा कि ये लोग खुश ही नहीं हैं’
शाहरुख खान ने आगे कहा- ‘सब रो रहे थे. मुझे बड़ा अजीब लगा क्योंकी मेरी पहली-पहली शादी थी. मैंने ऐसा पिक्चरों में देखा था. असली में कभी हुआ नहीं तो मैंने गौरी को बोला यार तू रुक ही जा क्योंकि ये इतना रो रहे हैं, मुझे गिल्ट महसूस हो रहा है. तू यहीं रह जा क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि ये लोग खुश ही नहीं हैं. तो मैंने कहा रख लो गौरी को, मैं ही आ जाया करूंगा हफ्ते में सैटर्ड संडे को.’ शाहरुख ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा- ‘लेकिन वो एडजस्टमेंट हुई नहीं और गौरी तबसे ही मेरे सिर पर बैठी हैं.’
तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं गौरी खान-शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जहां किंग खान को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था. बाद में कपल ने शादी कर ली और अब उनकी शादी को 33 साल हो चुके हैं. शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान नहीं, बॉलीवुड के बादशाह का ये है असली नाम, करीबी ने किया था नामकरण, फिर ऐसे हुआ चेंज