भारत

Turkey aviation company Celebi filed petition against government in delhi high court amid india pakistan tension ann

India-Turkey Tension: तुर्किए की ज्वाइंट वेंचर कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सेलबी एयरपोर्ट सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से उसकी सुरक्षा मंजूरी को तत्काल रद्द कर देने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने यह फैसला नेशनल सेक्युरिटी के हित में लिया है.

सुरक्षा मंजूरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला 

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने जारी अपने आदेश में कहा है कि तुर्किए की ज्वाइंट वेंचर कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ओर दी गईं सुरक्षा की मंजूरी को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाता है. क्योंकि यह फैसला देश की सुरक्षा के हित मे जरूरी है. सेलबी कंपनी को यह मंजूरी नवंबर 2022 में दी गई थी.

कंपनी का संचालन भारत के कई बड़े एयरपोर्ट पर फैला हुआ है और कंपनी साल के लगभग 58 हजार उड़ानों और 5.4 लाख टन कार्गो का संचालन करती है. इस कंपनी का कामकाज मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, गोवा, अहमदाबाद और कन्नूर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट पैर फैला हुआ है. 

पाकिस्तान और तुर्किए का संबंध बना अहम कारण 

यह फैसला तब लिया गया है जब हाल ही में तुर्किए ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान का समर्थन किया और भारत की ओर से POK में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में यह भी सामने आया था कि पाकिस्तान में तुर्किए के ड्रोन का इस्तेमाल सेना की ओर से की गई करवाई में बड़े स्तर पर किया था. हालांकि इस पूरे मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किए से जुड़ी कंपनियों की जांच शुरू की और सेलबी कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई.

सेलबी कंपनी ने दिया नियमों के पालन का हवाला 

दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में सेलबी कंपनी ने कहा है कि वह देश में बनाए गए तमाम नियम, सुरक्षा और टैक्स की नीतियों के प्रति पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा कि यह फैसला तुरंत लिया गया है जिसकी जानकारी कंपनी को नहीं दी गई थी. कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह भारत में पूरे पारदर्शिता के साथ काम करते हैं और सभी मानदंडों का शक्ति से पालन करते हैं. 

दिल्ली हाई कोर्ट से आखिरी उम्मीद 

दिल्ली हाई कोर्ट में तुर्किए की कंपनी सेलबी ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के फैसले को चुनौती तो दे दी है. ऐसे में अब यह देखना बेहद अहम होगा जब दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी तो कोर्ट इस मामले में क्या कुछ अपना अहम फैसला सुनाता है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button