मनोरंजन
Tulsi Kumar Neha Kakkar Sunidhi Chauhan Shreya Ghoshal Asha Bhosle Alka Yagnik Know Richest Female Singers Of India | Richest Female Singers: श्रेया घोषाल से लेकर नेहा कक्कड़ तक, जानिए

श्रेया घोषाल भारतीय संगीत के इतिहास में सबसे बड़ी फिमेल सिंगर्स में से एक हैं. अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गीत बॉलीवुड के नाम किए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया एक सॉन्ग को गाने के 25-27 लाख रुपए लेती हैं. वहीं श्रेया की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो रिपोर्टस के अनुसार, उनकी संपत्ति 185 करोड़ रुपए है.