Tiger 3 Box Office Collection Day 7 Salman Khan Katrina Kaif Film India Net Seventh Day Collection Saturday

Tiger 3 Box Office Collection Day 7: स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग की थी. 6 दिनों के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है तो वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. लेकिन अब हर दिन ‘टाइगर 3’ की कमाई घट रही है. यहां तक कि वीकेंड पर भी फिल्म खास नोट बटोरते नहीं दिख रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को 13.44 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सातवें दिन अभी तक सुबह के शो में फिल्म ने 4.45 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
Day 1 | ₹ 44.5 करोड़ |
Day 2 | ₹ 59.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 44.3 करोड़ |
Day 4 | ₹ 21.1 करोड़ |
Day 5 | ₹ 18.5 करोड़ |
Day 6 | ₹ 13.25 करोड़ |
Day 7 | ₹ 4.45 करोड़ (अनुमानित आंकड़े) |
कुल | ₹ 205.35 करोड़ |
सक्सेस इवेंट में एक साथ दिखी स्टारकास्ट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ का बजट 300 करोड़ रुपए है और ऐसे में फिल्म ने कलेक्शन में अपनी लागत निकाल ली है. हाल ही में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी फिल्म की सक्सेस भी एंजॉय करते नजर आए थे. तीनों को एक साथ एक सक्सेस इवेंट में देखा गया था. इस दौरान सलमान और कैटरीना फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आए थे. वहीं सलमान ने कैटरीना को स्कार्फ भी गिफ्ट किया था.
पहली बार विलेन बने इमरान हाशमी
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. तीनों ही पार्ट्स (‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘टाइगर 3’) में सलमान और कैटरीना एक साथ दिखे हैं. वहीं इमरान हाशमी पहली बार विलेन के रोल में नजर आए हैं.