PMO India Updates Cover image of X account Congress hits Out at PM Narendra Modi on Constitution Protection

Congress on PM Modi: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अब पीएमओ इंडिया ने आधिकारिक एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो को अपडेट कर दिया है. पीएमओ इंडिया ने एक्स अकाउंट के कवर फोटो में पीएम मोदी की संविधान को नमन करने वाली तस्वीर लगाई है.
हालांकि, पीएमओ इंडिया के फोटो बदलने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 2024 के चुनावों के निर्णायक मुद्दे के रूप में संविधान की सुरक्षा पर राहुल गांधी के विचारों का सीधा असर है.
संविधान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने BJP को घेरा
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को जमकर घेरा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों में कहा था कि अगर बीजेपी केंद्र में सत्ता में लौटी तो वह गरीबों, दलितों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों को अधिकार देने वाले संविधान को फाड़कर फेंक देगी. राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सहयोगी संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
This is the direct impact of Rahul Gandhi’s singleminded focus on protection of the Constitution as the defining issue of the 2024 elections https://t.co/JYMIwAVFUn
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 11, 2024
कांग्रेस को कितनी मिली सीटें?
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया अलायंस में शामिल दलों ने संविधान बचाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, जिसका फायदा इंडिया के घटक दलों को मिला. इंडिया अलायंस को लोकसभा चुनाव में 234 सीटें मिली है, जिसमें कांग्रेस को अकेले 99 सीटें मिली, जबकि सपा को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं NDA को 293 सीटों पर जीत मिली, इसमें अकेले बीजेपी को 240 सीटें मिली है.
यह भी पढ़ें- Narendra Modi: अब आप सोशल मीडिया से हटा सकते हैं ‘मोदी का परिवार’ प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने की ये अपील