chhaava box office collection day 28 vicky kaushal movie is about to beat animal and become top 3 highest grossing bollywood movie

Chhaava Box Office Collection Day 28: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को रिलीज हुए आज 28वां दिन है और फिल्म ने 28वें दिन ही एक नया रिकॉर्ड बनाने की ठान ली है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म ने शाहरुख खान की पठान को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में चौथी जगह अपने नाम पहले ही कर ली थी.
अब जिस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर एनिमल को भी पीछे कर टॉप 3 फिल्मों में अपनी जगह बना लेगी. फिल्म के आज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नीचे ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, तीन हफ्तों की कमाई पर पहले नजर डालते हैं.
- फिल्म ने पहले हफ्ते शानदार 25.8 करोड़ रुपये कमाए
- छावा की दूसरे हफ्ते की कमाई 286.18 करोड़ रुपये रही
- तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.94 करोड़ रुपये कमाए
- चौथे वीकेंड के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें तेलुगु वर्जन की भी कमाई जोड़कर 36.59 करोड़ रुपये रही.
- 25वें, 26वें और 27वें दिन सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 6 करोड़, 5 करोड़ और 4.75 करोड़ कमाए.
- इस हिसाब से फिल्म की 27 दिनों की टोटल कमाई 549.26 करोड़ रुपये हो गई.
28वें दिन छावा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
28वें दिन सैक्निल्क के मुताबिक 2:35 बजे तक फिल्म ने 87 लाख कमाते हुए टोटल 550.13 करोड़ बटोर लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 3 फिल्मों में छावा होगी शामिल
शाहरुख खान की जवान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 640.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 597.99 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ स्त्री 2 है.
तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की एनिमल है जिसने 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे. छावा इससे थोड़ा सा ही पीछे है सिर्फ 4 करोड़ और कमाते ही छावा हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो जाएगी. यानी जितनी बड़ी फिल्म देने में रणबीर कपूर को 16 साल लग गए वो 2 साल तक भी बरकरार नहीं रह पाएगा. विक्की कौशल की छावा के सामने उनका स्टारडम भी फीका पड़ने वाला है.
छावा के बारे में
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और अक्षय खन्ना अहम किरदारों में दिखे हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
और पढ़ें: कब और कहां रिलीज होगी शाहरुख-आर्यन की आवाज में ‘मुफासा’, नोट कर लीजिए डेट