उत्तर प्रदेशभारत

UP: बाल सुधार गृह से छूटे अतीक अहमद के 2 बेटे, क्या संभालेंगे माफिया का साम्राज्य? | up prayagraj today atiq ahmed two sons ahzam and abaan will release from juvenile home stwas

UP: बाल सुधार गृह से छूटे अतीक अहमद के 2 बेटे, क्या संभालेंगे माफिया का साम्राज्य?

अतीक अहमद (फाइल फोटो).Image Credit source: TV9

माफिया अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे अहजम और 5वें नंबर के बेटे आबान से जुड़ी खबर सामने आई है. अतीक के ये दोनों बेटे प्रयागराज के बाल सुधार गृह राजरूपपुर से छोड़ दिए गए हैं. सीडब्लूसी के आदेश पर अतीक अहमद के रिश्तेदार को इन दोनों की सुपुर्दगी की गई है. जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बहन को अहजम और आबान की कस्टडी दी गई है. अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा अहजम पांच अक्टूबर को बालिग हो गया है.

बता दें कि अतीक अहमद की बहन शाहीन ने अहजम और आबान की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर कल मंगलवार 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने अहजम और आबान की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का निर्देश दिया था. जवाब दाखिल करने से पहले आज शाम दोनों को बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया.

Prayagraj News

खबर अपडेट की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button