मनोरंजन

Swara Bhasker Shared Chhathi Puja Video Of Daughter Rabia Found Common Cultural Practices Between Hindus Muslims

Swara Bhaskar Daughter Chhathi Puja: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने राबिया रमा रखा है. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की छठी पूजा की थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने फंक्शन की कुछ झलकियां शेयर की हैं. जिसमें, उनके पति फहद अहमद और उनका परिवार एंजॉय करता दिखा रहा है. खास बात है कि इस वीडियो में स्वरा अपनी बटी को गोद में लेकर भोजपुरी गीत गा रही हैं.

बता दें कि स्वरा हिंदू हैं और उनके पति फहद मुस्लिम हैं. ऐसे में छठी पूजा के दौरान स्वरा ने दोनों समुदायों के बीच के मतभेदों का जिक्र किया है और अपने बच्चे को ‘मिश-मैश’ कहा है. सोशल मीडिया पर स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लोग उनकी बेटी की आंखों में काजल लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बच्चा हमारे जैसे ‘मिश मैश’ का एक ‘मिश मैश’ है.. तो वह है.’


बेटी को बताया ‘मिश मैश’
स्वरा ने लिखा- ‘वह 62.5 प्रतिशत यूपी है, 12.5 फीसदी बिहार, 25 प्रतिशत आंध्र प्रदेश… और मैं रिप्रीजेंट करने की साइड हूं और मैं हमेशा सेलिब्रेशन के लिए यहां हूं! इसके अलावा, हमारी शादी के बाद से, हम नॉर्मल कल्चरलप प्रैक्टिसेस की खोज कर रहे हैं जो नॉर्थ इंडिया में हिंदू और मुस्लिम दोनों शेयर करते हैं, जो मेरे विश्वास को मजबूत करता है कि इंसान सभी तरह की विविधता से आ सकते हैं लेकिन प्यार और खुशी को एक आम भाषा मिलेगी.’

स्वरा ने बताई छठी पूजा की अहमियत
इसके आगे स्वरा ने छठी पूजा की अहमियत बताई. उन्होंने कहा- ‘छठी या बच्चे के जन्म का छठा दिन पूरे यूपी-बिहार में मनाया जाता है, जहां मां और बच्चे को रंग-बिरंगे कपड़े पहनाए जाते हैं. हल्दी, बुआ और चाची, बुआ के बच्चे मां और बाप को काजल लगाती हैं ताकि बच्चे और परिवार को ‘नज़र’ या बुरी नज़र से बचाया जा सके.’

ये भी पढ़ें: जब इस फिल्म में Madhuri Dixit को मिला था ब्लाउज हटाकर शूट करने हुक्म, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button