खेल

Suryakumar Yadav Seeks Blessings At Siddhivinayak Temple On New Year 2023

New Year 2023: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2023 का आगाज़ बड़े ही अलग अंदाज़ में किया. सूर्या साल के पहले दिन गणेश जी का अशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अपनी इस स्टोरी में सूर्या पीले कलर के कुर्ते के साथ माथे पर तिलक लगाए दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो में सिद्धिविनायक मंदिर के लोकेशन को जोड़ा. इसके अलावा उन्होंने अपने स्टोर में ‘फीलिंग ब्लेस्ड’ लिखा.

2022 में शानदार लय में दिखे सूर्या

सूर्यकुमार यादव 2022 में शानदार लय में दिखाई दिए. टी20 इंटरनेशनल में उनकी बादशाहत कायम रही. 2022 में ही सूर्या टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ बने. उन्होंने पिछले साल कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए. सूर्या 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. इस दौरान उन्होंने कुल 68 छक्के जड़े. उन्होंने इन छक्कों की बदौलत उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. 


टीम इंडिया के बने उपकप्तान

सूर्या को इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया. 3 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई. सूर्या ने बताया कि उनके कप्तान बनने की जानकारी उनके पिता ने उन्हें दी थी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सूर्या ने बताया, “मेरे पिता ने मुझे भारतीय टीम की स्क्वाड फॉरवर्ड की, क्योंकि वो हमेशा सोशल मीडिया पर रहते हैं. इसके बाद हमने एक दूसरे से बात की. उन्होंने मुझे एक छोटा सा मैसेज भी भेजा: ‘कोई दवाब नहीं लेना है और अपनी बल्लेबाज़ का आनंद लेना.’”

ये भी पढ़ें…

Sports Calendar 2023: नए साल में क्रिकेट और हॉकी के अलावा इन खेलों में चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया, जानें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button