खेल

T20 WOrld CUP 2024 media allegations on Azam Khan of recommendation Fakhar Zaman Supports

Fakhar Zaman Support to Azam Khan: पाकिस्तान में टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम चयन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इनमें से एक सवाल आजम खान को लेकर भी उठ रहा है. कई लोगों का कहना है कि आजम का चयन सिफारिश के आधार पर किया गया है. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फखर जमान ने मौजूदा इंग्लैंड टी20 सीरीज और अगले हफ्ते वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए राष्ट्रीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के चयन का बचाव किया है.

पत्रकार ने साधा आजम खान पर निशाना
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आजम खान की फिटनेस पर सवाल उठाया. आरोप लगाया कि 25 वर्षीय खिलाड़ी को सिर्फ सिफारिश के आधार पर टीम में चुना गया है.

पत्रकार की टिप्पणी से फखर जमान खफा हो गए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही अपने साथी खिलाड़ी का जोरदार बचाव किया.

फखर ने आजम खान का किया बचाव
फखर ने जवाब दिया कि आजम को कप्तान बाबर आजम और कोच गैरी कर्स्टन ने सीपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना है. पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने पत्रकार की बात को “असम्मानजनक” बताया और उनसे आजम खान के “शानदार प्रदर्शन” के बारे में रिसर्च करने का आग्रह किया.

इंटरनेशनल मैच से ज्यादा लीग में खेले हैं आजम खान क्रिकेट
आपको बता दें कि आजम खान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2021 में हुआ था. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. आजम अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह लंका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं.

यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने खेले सबसे ज़्यादा टी20 वर्ल्ड कप तो बांग्लादेश का यह दिग्गज भी नहीं रहा पीछे, देखें आंकड़े



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button