Sunil Gavaskar angry on coaching staff after Indian team lost Sydney Test rise big question

Sunil Gavaskar Angry On Indian Team Coaching Staff: भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से हार झेलनी पड़ी. सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट 6 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया. अब भारत की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क गए. गावस्कर ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टाफ क्या कर रह था?
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था? आपके बॉलिंग कोच, बैटिंग कोच…बैटिंग कोच को देखिए, ये जब न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से ऑलआउट हो गए थे 46 रन पर. उसके बाद में बाकी के मैचों में भी जिस तरह से हम लोग हार गए, जिस तरह से हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था. यहां पर भी बैटिंग में कोई दम नहीं था. तो सवाल पूछने चाहिए कि भाई आप लोगों ने क्या किया? इंप्रूवमेंट में क्यों नहीं दिखाई दे रही है?”
उन्होंने आगे कहा, “इतनी अच्छी गेंदें थीं कि हमारे बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए. वो कारण ठीक है, अच्छा गेंदबाज, अच्छी गेंद हो तो कोई दिक्कत नहीं है. महान से महान खिलाड़ी को दिक्कत होती है जब अच्छी गेंद आती है. लेकिन जब वैसा नहीं हो रहा है तो आप मुझे बताइए कि आपने क्या किया है? आगे पूछेंगे कि इनको खिलाना चाहिए, उनको खिलाना चाहिए, मैं तो पूछता हूं कि हमें यह भी पूछना चाहिए कि क्या ये कोचिंग स्टाफ को हमे आगे जाकर रखना चाहिए?”
आगे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर दिग्गज गावस्कर ने कहा, “हमारे पास इंग्लैंड जाने के लिए 2-3 महीने हैं. मैं चैंपियंस ट्रॉफी की बात नहीं कर रहा. मैं आगे जाकर पांच मैच टेस्ट सीरीज की बात कर रहा हूं. मैं टेस्ट मैच प्लेयर था, मुझे वनडे क्रिकेट में इतनी जानकारी नहीं है. इसलिए ये भी पूछूंगा कि आपने क्या किया है? आप किस तरह से उनको इंप्रूव कर सकते हैं. आपने क्या किया? ये थ्रोडाउन-थ्रोडाउन से कुछ नहीं बनता भाई. आपने उनकी तकनीक बनानी थी. आपने वो बनाई नहीं थी. सवाल जरूर पूछिए जिन प्लेयर्स ने रन नहीं बनाए. ये भी पूछिए कोचिंग स्टाफ से कि भाई आपने क्या किया?”
ये भी पढ़ें…