stree 2 sarkata sunil kumar revealed amitabh bachchan taken photo with me said found someone taller than me
Stree 2 Sarkata Sunil Kumar On Amitabh Bachchan: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ अब भी सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के बेहतरीन काम को काफी सराहा गया है. लेकिन इसी के साथ ही स्त्री 2 के ‘सरकटे’ की भी काफी चर्चा हुई.
स्त्री 2 में सरकटे ने जमकर भौंकाल मचाया. सरकटे का खूंखार किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम है सुनील कुमार. बता दें कि सुनील का अमिताभ बच्चन और प्रभास की इसी साल आई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से भी खास कनेक्शन है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसे लेकर चर्चा की. साथ ही बताया कि अमिताभ बच्चन भी उनकी हाइट देखकर हैरान रह गए थे और उनके साथ बिग बी ने फोटो भी क्लिक कराई थी.
कल्कि में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल थे सुनील कुमार
सुनील कुमार अपनी लंबी चौड़ी कद काठी के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी हाइट को देखकर दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे. गौरतलब है कि सुनील अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि’ के लिए बिग बी के बॉडी डबल के रुप में काम कर चुके हैं.
सुनील को देखकर बिग बी बोले- हमसे भी कोई लंबा आ गया
सुनील ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन संग कल्कि के सेट पर हुई मुलाकात का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि वो दिन उनके लिए यादगार रहेगा जब अमिताभ बच्चन ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा था. सुनील ने ये भी बताया कि उनकी हाइट देखकर बिग बी का क्या रिएक्शन था. बता दें कि सुनील की हाइट 7.7 फीट है.
सुनील ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘सेट पर मेरा पहला दिन था, उस दिन मुझे एक सीन शूट करना था. मैं अपने सीन के लिए हार्नेस के साथ तैयार हो रहा था और मुझसे थोड़ी ही दूरी पर प्रभास सर और अमिताभ सर बैठे हुए थे. कुछ देर बाद जब अमित सर ने मेरी तरफ देखा तो वो अपनी जगह से उठकर मेरे पास आए और कैमरापर्सन से हम दोनों की फोटो क्लिक करने को कहा. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘सभी लोग मुझे लंबु बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया.’
सुनील बोले- हम सभी अमिताभ बच्चन के फैन हैं
सुनील ने आगे कहा कि, ‘अमिताभ सर के साथ काम करने के लिए मैं तो खुश था ही, लेकिन मेरी फैमिली भी बहुत एक्साइटेड थी. हम सभी उनके फैन हैं और मुझे उनके बॉडी डबल के तौर पर काम करने का चांस मिला. फिल्म की शूटिंग भी काफी मजेदार थी, मुझे कई सारे स्टंट करने को मिले.’