Stree 2 actor Pankaj Tripathi said that he had bought a big car because people considered him a small actor know interesting story


पंकज त्रिपाठी ने अपना एक्टिंग करियर फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाकर शुरू किया था. लेकिन फिर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘कालीन भैया’ बनकर वो पर्दे पर ऐसे छाए कि हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद बन गया.

पंकज त्रिपाठी अपनी अभी तक की फिल्मों में खलनायक से लेकर नायक और कॉमेडियन तक के किरदार में नजर आ चुके हैं. वहीं ‘स्त्री 2’ में इनका रोल काफी मजेदार है. लेकिन फिल्मों से ज्यादा एक्टर अपनी सादगी के लिए मशहूर है.

वहीं जब एक बार वो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे. तो एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. इसी दौरान जब उनसे उनकी लग्जरी गाड़ियों को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया.

एक्टर ने बताया कि , ‘उनके पास दो ऑटो है और दो स्कूटर है. ज्यादात्तर वो उनसे ही घूमना पसंद करते हैं. इसके बाद पंकज कहते हैं कि इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पास लग्जरी कार नहीं है. उनके पास एक बड़ी गाड़ी भी है. जो उन्होंने मजबूरी में खऱीदी थी.’

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि, ‘वो गाड़ी मुझे काम के लिए लेनी पड़ी थी. दरअसल मैं जब छोटी गाड़ी लेकर डायरेक्टर्स से मिलने के लिए जाता था. वो सोचते थे कि अरे यार छोटे एक्टर को कास्ट कर लिया. ये तो साधारण कार से आया है.’

एक्टर ने आगे ये भी खुलासा किया कि ‘उनका ऐसा बर्ताव देखकर ही मैंने बड़ी गाड़ी लेने का फैसला किया और उसे मैं तभी निकालता हूं. जब किसी बड़ी फिल्म के लिए जाता हूं.’

बता दें कि पंकज त्रिपाठी को आखिरी बार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में देखा गया था. अब वो ‘स्त्री 2’ में नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Published at : 16 Aug 2024 02:49 PM (IST)