Steve Waugh Slams South Africa Over Sending 7 Uncapped Players For New Zealand Tests | NZ Vs SA: न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम देखकर भड़के स्टीव वॉ, बोले

NZ vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया था. इस टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली. यहां तक कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी गई.
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिस वक्त दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, ठीक उसी शेड्यूल में दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग के मुकाबले भी खेले जाने हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के बड़े खिलाड़ी घरेलू टी20 लीग में हिस्सा ले रहे होंगे.
जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ से दक्षिण अफ्रीका द्वारा न्यूजीलैंड दौरे के लिए इतनी हल्की टीम भेजे जाने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने साफ-साफ लहजों में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को गलत बताया.
‘न्यूजीलैंड को सीरीज ही नहीं खेलना चाहिए’
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उन्हें (दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड) परवाह नहीं है. अगर मैं न्यूजीलैंड की ओर से होता तो मैं यह सीरीज तक नहीं खेलता. मुझे नहीं पता वे (न्यूजीलैंड) इस टेस्ट सीरीज को खेल ही क्यों रहे हैं? जब कोई न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति इतना कम सम्मान रखता है तो न्यूजीलैंड वालों को यह सीरीज खेलना ही नहीं चाहिए.’
स्टीव वॉ कहते हैं, ‘अगर आईसीसी और अन्य कोई जल्द से जल्द हस्तक्षेप नहीं करता है तो टेस्ट क्रिकेट आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं रह जाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आप खुद को बेहतर खिलाड़ियों के सामने टेस्ट ही नहीं कर पाएंगे.’
10 जनवरी से शुरू होगी सीरीज
दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल टीम इंडिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके ठीक बाद वह न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में वही प्रोटियाज खिलाड़ी जा रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा नहीं है. एडन मारक्रम से लेकर कगिसो रबाडा तक, लगभग सभी बड़े खिलाड़ी इस दौरान दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें…