उत्तर प्रदेशभारत

प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले पहुंचे और एक दिन बाद जाएं, 6 हजार लोगों को भेजा जा रहा निमंत्रण | ayodhya ram mandir pran pratishtha inivitation card picture

प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले पहुंचे और एक दिन बाद जाएं, 6 हजार लोगों को भेजा जा रहा निमंत्रण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड भेजना शुरू कर दिया गया है

अयोध्या राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इस भव्य आयोजन में पीएम मोदी सहित देश के कई हजार संत और भक्त शामिल होंगे. समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड भी तैयार कर लिए गए हैं और उन्हें डाक के जरिए भेजे भी जाने लगे हैं. समारोह में सम्मिलित होने के लिए कुल 6 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय की तरफ से भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र देशभर में रहने वाले साधु-संतों और आश्रमों में भेजना शुरू कर दिया गया है. जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है उनसे अनुरोध किया गया है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच जाएं. इसके अलावा निमंत्रण पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है सम्मिलित होने वाले लोग, वापस जाने की योजना 23 जनवरी के बाद ही रखें.

ये भी पढ़ें – राम मंदिर जाने वाले हिंदू मुस्लिम बनकर निकलेंगे बाहर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान वायरल

निमंत्रण में क्या लिखा?

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के कारण अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसको लेकर भी विशेष ध्यान रखे गए हैं. निमंत्रण पत्र में यह भी बताया गया है कि जो भी सम्मिलित होने आ रहे हैं वह जितना जल्दी हो सकते हैं आएं. कार्ड में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि लेट आने पर परेशानियां हो सकती हैं.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण कार्य अभी पूरी तरह नहीं हुआ है. मंदिर का प्रथम तल बन गया है लेकिन अभी फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी मंदिर निर्माण का काम जारी रहेगा .



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button