खेल

south africa beats sri lanka by 6 wickets with 22 balls remaining low scoring match t20 world cup 2024 sl vs sa

SL vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. क्विंटन डी कॉक के 20 रन और हेनरिक क्लासेन की 19 रन की पारी ने भी दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन मात्र 77 रन पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाए, जिनके बल्ले से कुल 19 रन निकले. वहीं जब दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरू में पिच ने उनका भी साथ नहीं दिया क्योंकि बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.

दक्षिण अफ्रीका के सामने 78 रन का लक्ष्य था, लेकिन एक समय पर यह भी उसके लिए पहाड़ सा स्कोर साबित हो रहा था. पावरप्ले ओवरों के भीतर दक्षिण अफ्रीका रीजा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम का विकेट गंवा चुकी थी. पावरप्ले ओवर समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए थे. इस बीच क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 28 रन की साझेदारी हुई, जो देखने में छोटी लगती है लेकिन मैच के हिसाब से बहुत अहम रही. 10 ओवर में टीम ने 2 विकेट खो कर 47 रन बना लिए थे और टीम को अब भी जीत के लिए 60 गेंद में 31 रन चाहिए थे. डी कॉक सेट होकर 20 रन बना चुके थे, लेकिन वानिंदु हसरंगा ने उन्हें आउट कर मैच में रोमांच भर दिया. हसरंगा की ही गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स भी 13 रन बनाकर आउट हो गए, जहां से मैच फंसने का आभास होने लगा था. इस बीच हसरंगा अपने ओवर में 11 रन लुटा बैठे, जिससे श्रीलंका की जीत की सभी उम्मीद समाप्त हो चली थीं. 17वें ओवर में डेविड मिलर ने चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका की 22 गेंद शेष रहते जीत सुनिश्चित की.

छक्के लगाने के लिए तरसे बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट की पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच को देखकर किसी टेस्ट मैच का आभास हुआ. पिच का हाल ऐसा था कि बल्लेबाजों के लिए छक्के लगाना तो दूर एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था. बल्लेबाजों का संघर्ष बयां करने के लिए यही बताना काफी है कि श्रीलंका की पारी में केवल 3 और दक्षिण अफ्रीकी पारी में भी इतने ही छक्के लगे. ये छक्के भी तब आए जब बल्लेबाजों को बहुत गेंद को बाउंड्री रेखा के पार पहुंचाने के लिए बहुत जोर लगाना पड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका मात्र 77 रन पर ऑलआउट हुई जो उसका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर 87 रन था, जो उसने 2010 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इन 2 मौकों के अलावा श्रीलंकाई टीम की पारी कभी टी20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे कम स्कोर पर समाप्त नहीं हुई है.

 

यह भी पढ़ें:

SA VS SL: एनरिक नॉर्टजे का घातक स्पेल, 7 रन देकर झटके 4 विकेट; IPL में थे जीरो, टी20 वर्ल्ड कप में बने हीरो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button