मनोरंजन

Sonakshi Sinha Revealed the reason to host a grand wedding reception party after her intimate marriage with Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha On Her Grand Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग अपने बांद्रा स्थित घर पर एक इंटीमेट फंक्शन में सिविल मैरिज की थी. इसके बाद उसी दिन न्यूली वेड कपल ने शिल्पा शेट्टी के बास्टियन रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. सोनाक्षी-जहीर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान, रेखा, हनी सिंह, अदिति राव हैदरी और हुमा कुरेशी सहित कई स्टार्स ने शिरकत की थी. वहीं हाल ही में एक बातचीत में, सोनाक्षी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक इंटीमेट शादी के बाद एक बड़े रिसेप्शन का ऑप्शन क्यों चुना था।

सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का ऑप्शन चुना? 
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, सोनाक्षी ने कहा, “हम एक-दूसरे के साथ थे और यह कुछ ऐसा है जो हम बहुत लंबे समय से करना चाहते थे और हम बहुत क्लियर थे कि हम इसे कैसे चाहते हैं. हम चाहते थे कि यह छोटा और इंटीमेट हो. उन्होंने आगे कहा, “हम यह भी चाहते थे कि हमारा रिसेप्शन एक बड़ी पार्टी हो, जहां हर कोई सिर्फ मौज-मस्ती करे. मैं कोई स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थी इसलिए मेरा घर एक ओपन हाउस था. हर कोई आ-जा रहा था और मैं अपने हेयर और मेकअप ठीक करवा रही थी. फ्रेंड्स वॉर्डरोब में चिल कर रहे थे. डेकोरेशन हो रही थी. खाने का अरेंजमेंट हो रहा था.तो यह सचमुच एक ओपन हाउस की तरह था और मैं चाहती थी कि मेरा डी-डे भी ऐसा ही हो. यह बहुत होमली और ब्यूटिफुल लगा. वह एकदम परफेक्ट था. “

 


सोनाक्षी ने अपनी शादी में लहंगे की बजाय क्यों पहनी थी साड़ी? 
सोनाक्षी की शादी न केवल एक सिंपल फंक्शन थी, बल्कि उन्होंने खूबसूरत साड़ियों के लिए लहंगा भी छोड़ दिया था. अपनी शादी के लिए, सोनाक्षी ने अपनी मां की पुरानी चिकनकारी साड़ी पहनने का ऑप्शन चुना था और फिर रिसेप्शन के लिए लाल बनारसी साड़ी पहन ली. उन्होंने कहा, “मैं सिंपली ड्रेसअप इसलिए हुई क्योंकि मैं कंफर्टेबल रहना चाहती थी और मैं अपनी शादी में सबसे ज्यादा डांस करना चाहती थी, जो मैंने किया.”

 


सोनाक्षी-जहीर हनीमून राउंड 2 कर रहे एंजॉय
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फिलहाल अपनी वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के बाद फिलीपींस में एक साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोनाक्षी ने अपने स्टे की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हनीमून राउंड 2. अब बस जहीर इकबाल के यहां आने का इंतजार है क्योंकि हमें अलग-अलग फ्लाइट लेनी होंगी.” जहीर ने इस पर एक स्वीट मैसेज पोस्ट किया, “दीवाना अपने रास्ते पर है बेबी.”

सात साल डेटिंग के बाद सोनाक्षी-जहीर ने की है शादी
बता दें कि 2017 में सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती के बाद इनका रिश्ता प्यार में बदल गया. सात साल की डेटिंग के बाद, दोनों ने 23 जून को एक इंटीमेट फंक्शन में शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें: Sarfira Box Office Collection Day 6: दर्शकों के लिए तरस रही ‘सरफिरा’, 6 दिन में 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button