भारत

Congress Candidates List 2024 Arunachal Pradesh Assembly Election Constituency-wise Name

Congress Candidates List 2024: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 34 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान हुआ है. अरुणाचल प्रदेश उन 4 राज्यों में शामिल है, जहां लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. यहां सभी सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. अरुणाचल के अलावा सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को मतदान होंगे.

अरुणाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पेमा खांडू के खिलाफ कांग्रेस ने सनहेय फुंतसोक को टिकट दिया है. अरुणाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मरिना केंगलांग चंगलांग उत्तर सीट से चुनाव लड़ेंगी. उनका मुकाबला बीजेपी के तेसम पोंगते से होगा. बीजेपी राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. 

कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट






































विधानसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार
मुक्तो सनहेय फुंतसोक
बामेंग कुमार वाली
चायांगताजो  कोम्पू डोलो
सेप्पा ईस्ट तामे ग्याडी
पक्के कसंग गोलो यपुंग ताना
ईटानगर युमलांग अचुंग
दोइमुख नबम ताडो
पालिन तकम परियो
ताली रघु ताडो
नाचो तंगा बलयिंग
दपोरजियो रीर किरबे दुलोम
बसर योमकार रिबा
रमगोंग तलंग ययिंग
पैंगिंग तक्कू जेरंग
नारी कोयू बीमार डाबी
पशीघाट पश्चिम तपयाम पाडा
पशीघाट पूर्व ओकोम योसुंग
मेबो कारो तयेंग
मरियंग गेकू लोसी लेगो
अनीनी इरी तायू
डंबुक तोबिंगस लेगो
रोइंग चेंगे मितापो
तेजू जेरमई क्रोंग
हयुलियांग बफुत्सो क्रांग
चॉकहम बयामसो क्री
नमसई शोतिके होपक
लेकांग ताना तमर तारा
मियाओ चतु लोंगरी
नमपोंग खिमशॉम मोसांग
चंगलांग दक्षिण  तिंपू एंग्रेमू
चंगलांग उत्तर मरीना केंगलांग
खोनसा पश्चिम तंगसे तेकवा
कनुबरी सोंफा वांगसा
पोंगचू होलई वांगसा

2019 के नतीजे

2019 में हुए विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 4 सीटें आई थीं. जेडीयू के खाते में 7 सीटें गई थीं. एपीपी को 5 सीटें मिली थीं और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में फंसी ‘इंडिया गठबंधन’ की गाड़ी, सीटों पर अटका ‘अघाड़ी’, अब एक और नई तारीख

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button