shubman gill ishan kishan and yashasvi jaiswal to play india a vs england lions amid ipl 2025 ahead india vs england test series 2025

India Squad For England Test Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है. पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होने वाला था, लेकिन IPL 2025 का शेड्यूल बढ़ने के कारण इंडिया-ए और इंग्लैंड के शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंडिया-ए टीम में शामिल होने वाले 2 सबसे बड़े नाम यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन हो सकते हैं.
द इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट अनुसार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल के रूप में 2 बड़े नाम इंडिया-ए के लिए खेल सकते हैं. इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति इंडिया-ए के पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का चयन कर सकती है. इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है जो IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे.
IPL 2025 के बीच ये खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड!
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन के अलावा करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियां, खलील अहमद, आकाशदीप, मानव सुथर और अंशुल कंबोज को इंडिया-ए के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है. वहीं आईपीएल 2025 में नहीं खेल रहे सरफराज खान भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं उंगली की चोट से जूझ रहे RCB के कप्तान रजत पाटीदार इंग्लैंड दौरे तक शायद फिट नहीं हो पाएंगे.
दूसरे मैच में खेल सकते हैं शुभमन गिल
इसी रिपोर्ट अनुसार शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर इंडिया-ए के दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेले जाने से पूर्व टीम इंडिया के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने वाले हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद इंडिया-ए के मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: