Shahrukh Khan AskSRK Session Fan Asked To Congratulate Her For Twins Name Will Be Pathan Jawan | Ask SRK: जुड़वा बच्चों के नाम ‘पठान’ और ‘जवान’ रखना चाहती है फैन, शाहरुख बोले

Shahrukh At askSRK Session: शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म दीवाना से डेब्यू करने वाले शाहरुख खान ने इन 31 सालों में एक से एक धमाकेदार फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया. बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर के 31 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर askSRK सेशन चलाया और अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया.
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग की लंबी लिस्ट है और ऐसे में askSRK सेशन के दौरान फैंस ने अपने हीरो से कई सवाल पूछे. इनमें से ही एक फीमेल फैन ने शाहरुख से उन्हें बधाई देने के लिए कहा क्योंकि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. महिला ने ट्वीट कर ये भी बताया कि वे अपने बच्चों का नाम पठान और जवान रखेंगी.
फैन ने की खास फरमाइश!
शाहरुख खान के askSRK सेशन में महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा-सर, मैं जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हूं..मुझे बधाई दें, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगी. इस पर शाहरुख ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा- बधाई, लेकिन प्लीज उन्हें कुछ बेहतर नाम दें!!
All the best but please name them something better!! https://t.co/4cdYLSAz7w
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
फैंस के लिए चला रहे askSRK सेशन
बता दें कि किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं. फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इस बीच शाहरूख खान भी अपने फैंस के लिए काफी डेडीकेटेड दिखाई दे रहे हैं और अपने बिजी शेड्यूल में से उनके लिए भी थोड़ा वक्त निकालकर askSRK सेशन चला रहे हैं.
सितंबर में रिलीज होगी पठान
शाहरुख खान की फिल्म जवान इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज सितंबर तक के लिए टाल दी गई है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल अदा करती दिखाई देंगी. वहीं विजय सेतुपति भी फिल्म में दिखाई देंगे.