shah rukh khan son aryan Khan dating news with Brazilian model larissa Bonesi video viral

Aryan Khan Dating News: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के साथ वे बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इसी बीच अब किंग खान के लाडले को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है, जो खूब चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आर्यन खान बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना अपना दिल हार बैठे हैं.
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं शाहरुख खान के लाडले!
दरअसल, आर्यन खान से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो डीजे मार्टिन गैरिक्स के इवेंट का है, जहां शाहरुख के बेटे एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ‘कुछ दिन पहले मैंने रेडिट पर एक कमेंट पढ़ा था, जिसमें लिखा था कि आर्यन खान लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं.’
पूरी फैमिली को करती हैं फॉलो
वे आगे लिखते हैं कि ‘फिर मैंने जब दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो मैंने देखा कि आर्यन एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी पूरी फैमिली को फॉलो कर करते हैं. लैरिसा बोन्सी भी आर्यन की पूरी फैमिली को फॉलो करती हैं. लैरिसा के पेट डॉग का अकाउंट से भी आर्यन को फॉलो किया जा रहा है.’
बर्थडे पर भिजवाया था तोहफा
यूजर ने आगे ये भी जानकारी दी कि लैरिसा बोन्सी के बर्थडे पर आर्यन ने उनके लिए एक गिफ्ट भिजवाया था, जिसकी फोटो एक्ट्रेस की मां ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की थी. हांलाकि, यूजर ने आगे लिखा कि ये सारी बातें गलत हो सकती हैं, क्योंकि मैं बस अंदाजा ही लगा रहा हूं.’ बता दें कि लैरिसा बोन्सी के ब्राजील की रहने वाली हैं. पेशे से वह एक मॉडल और डांसर भी हैं. वहीं लैरिसा को अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ में भी देखा जा चुका है.
आर्यन की सीरीज में धमाल मचाएंगे Bobby Deol
वहीं ‘स्टारडम’ की बात करें तो आर्यन की इस सीरीज में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद ‘एनिमल’ एक्टर ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर किया था.