मनोरंजन

Shah Rukh Khan Paid Respects To Unsung Heroes Of 26/11 At Gateway Of India Watch Video

26/11 Mumbai Attack: आज 26 नवंबर का वह मनहूस दिन है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था. यही वह मनहूस दिन था, जब मुंबई में आतंकवादी ने हमला किया था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. इस हमले को 14 वर्ष हो गए हैं. वहीं आज इसकी बरसी है. 

26/11 के अनसंग हीरोज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे शाहरुख खान
ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. बता दें कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर शहीद हुए जवानों की याद में एक इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में किंग खान भी शामिल हुए हैं. 


किंग खान ने महिलाओं को होथ जोड़कर किया नम्सकार 
वहीं इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर और सेक्योरिटी गार्ड के साथ यहां पहुंचे.इस दौरान किंग खान वहां कई सारी महिलाओं को होथ जोड़कर नम्सकार किया और उनसे बातचीत करते गुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस को किंग खान का ये जेस्चर खूब पसंद आ रहा है. 

वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें: Richa Chadha को 24 की उम्र में मिला था Hrithik Roshan की मां का रोल, ऑफर ठुकराने पर कास्टिंग डायरेक्टर ने ऐसे लिया था बदला

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button