खेल

ab de villiers issues clarification on mi captain hardik pandya misquoted comments ipl 2024

IPL 2024: सीजन की शुरुआत में जब मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई, तभी से फैंस उन्हें आड़े हाथों लेने लगे थे. मैच के दौरान लिए गए खराब फैसले, बेकार व्यक्तिगत प्रदर्शन और अब मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने पर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले एबी डी विलियर्स ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर कमेन्ट किया था, जो खूब चर्चा का विषय बना रहा. अब डी विलियर्स ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि उनकी बातों का बहुत गलत मतलब निकाला गया है.

क्या है पूरा मामला?

एबी डी विलियर्स ने कुछ दिन पहले कहा था कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आत्मविश्वास भरा होता है. उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक की कप्तानी अहंकार से प्रेरित है और छाती चौड़ा कर फैसले लेते हैं. अब डी विलियर्स ने कहा है कि उनके हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के ले दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने हंसते हुए कहा कि जर्नलिज़म का लेवल बहुत गिर चुका है. डी विलियर्स ने बताया कि अगर उन्हें दोबारा पहले वाली बात बोलनी पड़े तो वो जरूर कहेंगे.

एबी डी विलियर्स ने कहा, “मैंने स्पष्ट कहा था और फिर कहने में झिझक नहीं दिखाउंगा. मुझे हार्दिक के खेलने और उनके कप्तानी करने का तरीका पसंद है. मैं इतना ही कहूंगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी पर बहुत काम किया है. ये ऐसी चीज नहीं है कि आप मैदान में उतरे और साहसी फैसले ले लिए.”

हार्दिक का कप्तानी का स्टाइल अलग है

एबी डी विलियर्स ने हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में आकर कहा कि वो भी हार्दिक के स्टाइल में खेलते रहे हैं. उनके अनुसार कभी-कभी आपको विपक्षी टीम पर मानसिक बढ़त बनाने के लिए दर्शाना होता है कि आपके खिलाफ उनके लिए जीत पाना आसान नहीं है. इसी कारण हार्दिक ईगो (अहंकार) को बीच में लेकर आते हैं. डी विलियर्स के अनुसार इस तरह के स्टाइल को स्वीकार करना खासतौर पर सीनियर खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होता. उन्होंने गलत खबर फैलाने वाले रिपोर्टर्स पर भी तंज कसा है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: KL RAHUL पर गोयनका के गुस्सा होने के मामले पर लखनऊ के कोच की प्रतिक्रिया, बताया क्या था पूरा मामला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button