मनोरंजन

Shah Rukh Khan link up rumors never spread with any actress actor called himself a Gay | क्यों कभी Shah Rukh Khan के किसी एक्ट्रेस संग नहीं फैले लिंक-अप रूमर्स? किंग खान ने कहा था

Shah Rukh Khan On No Link Up Rumours With Any Actress: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और तमाम एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की है. दिलचस्प बात ये है कि इतने सालों में उनका किसी भी अभिनेत्री संग लिंकअप के रूमर्स तक नहीं फैले. सालों पहले एक इंटरव्यू में जब शाहरुख से किसी भी एक्ट्रेस संग अफेयर के रूमर्स ना फैलने के बारे में पूछा गया  तो जो जवाब दिया उससे हर कोई हैरान रह गया.

शाहरुख खान क्या नाम क्यों कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा?
एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से पूछा गया कि इतने सालों के करियर में उनका किसी एक्ट्रेस संग नाम क्यों नहीं जुड़ा तो इस पर किंग खान ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि मैं गे हूं. हर कोई मुझसे पूछता है कि मेरा नाम किसी हिंदी फिल्म की नायिका के साथ क्यों नहीं जुड़ा. मुझे नहीं पता. वे सभी फ्रेंड्स हैं. मैं हमेशा यही आंसर देता हूं.

मैं इन लोगों के साथ काम करता हूं, मैं अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हूं, और मैं इन सभी लड़कियों के साथ बस काम करता हूं… मैं इन सभी से बहुत जुड़ा हुआ हूं..मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनके साथ फिल्मों के दौरान या वैसे भी बहुत समय बिताता हूं. वे मेरे घर आते हैं, मैं उनके घर जाता हूं. हम एक-दूसरे की कॉल लेते हैं और बात करते हैं. हम प्रोफेशनली और पर्सनली एक-दूसरे की मदद करते हैं क्योंकि हम एक-दूसरे को समझते हैं.”

 


प्रियंका चोपड़ा संग लिंकअप रूमर्स को शाहरुख ने किया था खारिज
हालांकि साल 2011 में प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के रूमर्स फैले थे. माना जाता है कि उनकी नजदीकियां डॉन  की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी. नाइट क्लबों, पार्टियों और कई इवेंट्स में दोनों को बार-बार एक साथ देखे जाने से अटकलों और अफवाहों को और हवा मिली थी. लेकिन गौरी खान से शादी करने वाले शाहरुख ने प्रियंका के साथ रोमांटिक लिंक-अप की अफवाहों का खारिज किया था और क्लियर किया था कि उनका रिश्ता केवल एक मजबूत दोस्ती थी. अपनी पत्नी के प्रति कमिटेड रहते हुए, शाहरुख ने पब्लिकली आरोपों को खारिज कर दिया था. जिससे रूमर्स पर भी ब्रेक लग गया था.

शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. 

ये भी पढ़ें:- Game Changer Box Office Collection Day 5: ‘गेम चेंजर’ को मकर संक्रांति की छुट्टी का मिला फायदा, कमाई में आई तेजी, 5वें दिन 100 करोड़ के हुई पार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button