मनोरंजन

Shah Rukh Khan Jawan Record Highest Theatrical Footfalls 3 Crore 20 Lakh In Hindi Cinema History

Jawan Record: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर  अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है.  रिलीज़ होने के दो महीने बाद, एटली निर्देशित फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं अब इस फिल्म ने एक और हिस्ट्री क्रिएट कर दी है.

जवान’ ने फिर रचा इतिहास
शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म ने इतिहास रचना शुरू किया था और दो महीने बाद भी ये फिल्म इस सिलसिले को बरकरार रखे हुए है. दरअसल ‘जवान’ ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हाल ही में, ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने बताया कि जवान ने 3.92 करोड़ की लाइफटाइम थिएट्रिकल फुटफॉल दर्ज की है. फिल्म क्रिटिक्स ने आगे दावा किया कि यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या में से एक है.

इस बीच, काडेल ने ये भी बताया कि जवान अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रिलीज के दो महीने बाद, ब्लॉकबस्टर फिल्म के हिंदी वर्जन ने 583 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

 

जवान’ ओटीटी पर हुई रिलीज
बता दें कि ‘जवान’ इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, सुनील ग्रोवर सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने भी स्पेशल कैमियो किया है. इसी के साथ ये भी बता दें कि थिएटर में गदर मचाने के बाद ‘जवान’ ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. ये फिल्म इसी साल शाहरुख खान के जन्मदिन यानी 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: –Leo Box Office Collection Day 19: तीसरे मंडे भी विजय की Leo ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 330 करोड़ के हुई पार, जानें-19वें दिन का कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button