मनोरंजन

shah rukh khan has 17 phones revealed his close friend Vivek Vaswani

Vivek Vaswani on Shah rukh khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरआत टीवी से की थी. वहीं मां के निधन के बाद सुपरस्टार के फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया क्योंकि उनकी मां का सपना था कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे. 

विवेक वासवानी ने की थी शाहरुख की मदद
वहीं अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए किंग खान ने काफी संघर्ष किया. छोटे पर्दे से बडे़ पर्दे तक का उनका ये सफर आसान नहीं था. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में विवेक वासवानी ने शाहरुख की मदद की. उन्होंने न सिर्फ एक्टर को फिल्मों में लॉन्च किया बल्कि अपने घर में रहने के लिए पनाह भी दी. एक समय था जब दोनों एक दूसरे के जिगरी यार हुआ करते थे. लेकिन अब दोनों का ये अटूट रिश्ता खत्म होता जा रहा है. इस बात का खुलासा एक्टर व प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने किया है. उन्होंने बताया कि शाहरुख से उनकी आखिरी मुलाकात साल 2024 में हुई थी. 

शाहरुख संग अब कोई रिश्ता नहीं है
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत के दौरान विवेक ने शाहरुख को लेकर कहा कि ‘हमारे बीच अब कोई रिश्ता नहीं है. हम एक दूसरे से बात तक नहीं करते और ना ही हमारी मुलाकात होती है. लेकिन जब हम मिलते हैं, तो ऐसा लगता है मानो कल ही की बात हो. मैं मुंबई में नहीं रहता हूं. मैं एक टीचर हूं. मैं एक स्कूल का डीन हूं. मैं रोज 18 घंटे काम करता हूं. मैं बस और लोकल ट्रेन से ट्रैवल करता हूं और शाहरुख एक सुपरस्टार है.’

शाहरुख के पास 17 फोन हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह शाहरुख से मिलने की कोशिश क्यों नहीं करते तो इसपर उन्होंने कहा कि ‘शाहरुख के पास 17 फोन है और और मेरे पास एक ही फोन है. अगर वो इसे उठाएंगे तभी मैं बात कर सकता हूं. जवान के बाद मैंने उन्हें कॉल किया था, लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. जब मैं शॉवर में था तो उसने फोन किया, जो मैंने नहीं उठाया. वो हर समय ट्रैवल करते हैं. उनकी भी जिम्मेदारियां हैं, वो एक साम्राज्य चलाते हैं, इसलिए मैं ठीक हूं.’


ये भी पढ़ें: Ar ticle 370 Box Office Day 2: यामी की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में उछाल, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर रहा बोलबाला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button