जुर्म
Fatafat News : नए साल में दरिदों ने ले ली बेटी की जान | Delhi Girl Dragged Case | Fatafat News : नए साल में दरिदों ने ले ली बेटी की जान

Delhi Girl Dragged Case Live: दिल्ली के कंझावला इलाके में दिल दहलाने वाला घटना ने सभी को झकझोर दिया है. कंझावला इलाके में नए साल पर शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक गाडी लड़की को घसीटते हुए आठ किमी तक लेकर चली गई. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी सवार आरोपी फरार हो गए. हादसे में युवती की मौत हो गई.
मृतक अपने घर में कमाने वाली अकेली सदस्य थी. मृतक के परिवार मे दो छोटे भाई बहन हैं, पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां बीमार रहती है. बताया जाता है कि देर रात की मृतका एक प्राइवेट फंक्शन में वेलकम गर्ल का काम करके वापस लौट रही थी और उसी दौरान एक हादसे का शिकार हुई. वहीं पुलिस का भी इस मामले पर बयान सामने आ गया है.