Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Price cut off in Amazon Republic Day Sale 2025 know offer details


Samsung Galaxy S23 Ultra को शुरुआत में 1,49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स – 256GB, 512GB और 1TB में आता है.

हालांकि, Amazon की इस सेल में इसका 256GB वेरिएंट 73,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही, 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट लागू करने पर इसे सिर्फ 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के LTPO हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है.

ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज का विकल्प भी मिल जाता है.

ये डिवाइस Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

इस स्मार्टफोन में 200MP के प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) के साथ एक 10MP का अल्ट्रावाइड और एक 12MP का टेलिफोटो और 10MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग (वायर्ड और वायरलेस दोनों) को सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में S-Pen सपोर्ट मिल जाता है.

सैमसंग का यह फोन न केवल अपने 200MP कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन के लिए चर्चित है, बल्कि इसकी दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और AI-इनेबल्ड फीचर्स इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं.
Published at : 15 Jan 2025 07:14 PM (IST)