Salman Khan Thanks To His Fans Supporting Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan As Film Collect 41 Crore Rupees

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इससे सलमान खान भी गदगद हो गए और अब उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है.
सलमान खान ने फैंस को कहा शुक्रिया
सलमान खान ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह डैसिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. फिल्म की सराहना करने के लिए शुक्रिया.’ तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर स्माइल है. एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने कहा कि वह फिर से स्लिम हो गए हैं, तो किसी ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी है.
Thank u for all your love n support . Thank u , really appreciate it#KBKJ pic.twitter.com/08tOpfDaiW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2023
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने कर ली करोड़ों की कमाई
किसी का भाई किसी की जान फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. इस तरह से देखा जा सकता है कि सलमान खान की फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 41.56 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि सलमान की ये फिल्म तेजी से 100 क्लब में शामिल हो जाएगी.
अब इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान
गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारों ने काम किया है. अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे.