मनोरंजन

Salman Khan reaction on lack of support from bollywood amid Sikandar release | बॉलीवुड में किसी ने नहीं किया सलमान खान को सपोर्ट, बोले

Salman Khan On Bollywood: बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है. सिकंदर के ट्रेलर के बाद से सलमान इसके प्रमोशन में लग गए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने बॉलीवुड में किसी से सपोर्ट न मिलने के बारे में बात की. सलमान का ये बयान खूब वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में सिकंदर के बारे में बात की. इतना ही नहीं वो सनी देओल की जाट और मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के बारे में भी बात की. सलमान सबकी फिल्मों के लिए पोस्ट करते हैं मगर उनकी फिल्म को लेकर किसी ने पोस्ट नहीं किया.

बॉलीवुड में कोई नहीं करता सपोर्ट
सलमान खान से पूछा गया कि जब भी कोई फिल्म आती है फिर वो चाहे आपसे क्लैश हो रही हो या ना आप सभी के लिए पोस्ट करते हैं. मगर फैंस ने नोटिस किया है कि आपके लिए कोई शाउटआउट नहीं करता है. सलमान ने कहा- ‘नहीं तो, कल ही तो मैंने जाट के बारे में बात की.’ इसके बाद जब सलमान को बोला गया कि आप करते हो लेकिन आपके लिए शाउटआउट्स नहीं आते हैं. फिर सलमान बोले- ‘उनकों ऐसा लगता होगा कि जरुरत नहीं पड़ती है मुझे लेकिन सबको जरुरत पड़ती है.’

सलमान ने आगे कहा- ‘जैसे मोहनलाल की फिल्म आ रही है.मोहनलाल की फिल्म भी सिकंदर से दो दिन पहले रिलीज हो रही है. मुझे उम्मीद है कि वो फिल्म अच्छा करेगी. सनी देओली का जा आ रही है. सनी देओल फिर अच्छा करेंगे. मैंने सुना कि मोहनलाल ने भी हमारे फिल्म के बारे में बात की है.’

बता दें मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान 28 मार्च को रिलीज हुई है. वहीं जाट की बात करें तो ये 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान का एयरपोर्ट पर दिखा डैपर लुक, कैजुअल लुक में पैपराजी के लिए पोज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button