मनोरंजन

Salman Khan On Success Of Tiger 3 Superstar Explains Why He Does Not Like The Term Megastar

Salman Khan On Tiger 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों ‘टाइगर 3’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की सफलता से पूरी टीम बेहद खुश है.

सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं है ‘सुपरस्टार’ कहलाना
वहीं अब फिल्म की सक्सेस के बाद पहली बार सलमान खान ने अपनी फिल्म पर चर्चा की है. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने पिंकविला से बातचीत की है. इस दौरान सुपरस्टार ने फिल्म की सक्सेस को लेकर कई सारी बातें कही हैं. सलमान खान ने बताया कि उन्हें सुपस्टार कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है. 


वजह बताकर भाईजान ने जीत लिया फैंस का दिल
सलमान खान कहते हैं कि ‘मुझे नहीं पंसद कोई मुझे सुपरस्टार या मेगास्टार कह कर बुलाए. मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं बस यहां अपना काम कर रहा हूं और लोग उसे पसंद कर रहे हैं. मेरे लिए बस इतना ही काफी है. मैं सुपरस्टार के टैग के लायक नहीं हूं. मैंने अपने दम पर ऐसा कोई महान काम नहीं किया है. मेरा नाम सलमान खान है. कोई मुझे सल्लू बुलाता है तो कोई भाई कहता है. मैं इस सब नाम में ही खुश हूं. लेकिन  मुझे सुपरस्टार और मेगास्टार जैसे नाम बहुत बचकाना लगता है.’

मीडिया से की रिक्वेस्ट
भाईजान आगे कहते हैं कि मैं ‘आप लोगों से भी रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि मुझे इस नाम से ना बुलाया करें. मैं खुद इसपर भरोसा नहीं करता हूं कि मैं एक सुपरस्टार हूं. जब आपको कोई ऐसे नाम से बुलाए तो काफी प्रेशर आ जाता है. मैं बस अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं और मुझे लगता है मैं इसमें सफल भी रहा हूं क्योंकि मेरी फिल्में अपना बजट निकाल लेती हैं.’

 वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ ने 259 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान, विक्की और अंकिता की मॉम्स ने लगाई दोनों की क्लास



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button