मनोरंजन

Salman Khan Got Drunk And Ruined Everything Aishwarya Rai Never Returned Again Why Did The Couple Break Up

Salman Khan-Aishwarya Rai Breakup: ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी जितनी फेमस थी, उतनी ही चर्चाएं इस कपल के अलग होने की भी रहीं. आज ऐश और सलमान भले ही अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों के अलग होने के किस्से आज भी चर्चाओं में रहते हैं. 2002 में ये जोड़ी एक-दूसरे से जब अलग हुई थी तो ऐश ने सलमान पर कई आरोप लगाए, हालांकि जवाब में सलमान ने भी कुछ ऐसी बात कह दी थी जो जानकर हर कोई हैरान था.

ऐश्वर्या ने सलमान पर लगाए थे आरोप
2002 में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मैं उनके शराबी व्यवहार को उनके सबसे बुरे दौर को सहती रही और बदले में मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनकी बेवफाई और बेइज्जती का शिकार होना पड़ा. इसलिए मैंने किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया.’

महिला पर हाथ उठाने के सवाल पर सलमान ने दिया था ऐसा जवाब
ऐश्वर्या के इन आरोपों ने सभी को चौंका दिया था. फिर जब सलमान खान से इस बारे में सवाल किया गया तो एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘जब महिला कह चुकी है कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता.’ 

‘जोर से मार देता तो वो बच नहीं पातीं’
सलमान ने सफाई देते हुए आगे बताया था, ‘काफी वक्त पहले मुझसे एक जर्नलिस्ट ने ये सवाल किया था, तो मैंने टेबल पर जोर से हाथ पटका और वो घबरा गए, टेबल वाकई में टूट गई थी. मेरे बताने का मतलब ये है कि अगर मैं किसी को मारूंगा, तो वो लड़ाई होगी, मुझे गुस्सा आएगा. मैंने जोर से मारा दिया होता, तो मुझे नहीं लगता कि वो इससे बच पातीं. इसलिए ये सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि किस वजह से ऐसा कहा गया.’

बता दें कि 2002 में सलमान और ऐश एक-दूसरे से अलग हुए थे. इसके बाद ऐश अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. अब उनकी बेटी आराध्या है. वहीं सलमान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, हालांकि दबंग खान अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story BO Collection Day 2: दूसरे दिन तोड़ सकती है कमाई के रिकॉर्ड, लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button