sachin tendulkar photos alongside salman khan shahrukh khan goes viral during maharashta cm oath ceremony devendra fadnavis

Sachin Tendulkar Salma Khan Maharashtra CM Oath: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के शपथ-ग्रहण समारोह में बहुत जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. इस बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ नजर आए. मगर फिलहाल सोशल मीडिया पर सचिन की सलमान खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. खेल जगत और बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी हस्तियों का एक राजनीतिक कार्यक्रम में एकसाथ नजर आना और तस्वीर खिंचावाना वाकई में एक दुर्लभ घटना मानी जा सकती है.
सलमान खान के एक ओर सचिन तेंदुलकर खड़े हैं, वहीं दूसरी तरह संजय दत्त खड़े हैं. इस शपथ समारोह में सचिन हल्के नीले रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे अर्जुन कपूर और विकी कौशल को भी देखा जा सकता है. यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में हुआ, जहां मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत बहुत बड़े-बड़े बिजनेस टायकून नजर आए. बता दें कि इस समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के अंडर आने वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी यहां मौजूद रहे.
Sachin Tendulkar and Salman Khan in a single frame at Maharashtra CM sworn ceremony.
– What a picture. 🙌#SyedMushtaqAliTrophy #Pushpa2TheRule #CM#SachinTendulkar #SalmanKhan#ShahRukhKhan #AlluArjun pic.twitter.com/pb1AejvYLW
— Monish (@Monish09cric) December 5, 2024
इसी बीच शाहरुख खान और सलमान खान के गले मिलने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर को रणबीर कपूर के साथ हाथ मिलाते भी देखा गया. एक अन्य तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर काला चश्मा पहन कर एक-दूसरे के बगल में बैठे दिख रहे हैं. रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित जैसे नामी बॉलीवुड कलाकार भी आजाद मैदान में मौजूद रहे. बता दें कि ये तीसरा मौका है जब देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को कई बैठकों के बाद उपमुख्यमंत्री का पद मिला है.
यह भी पढ़ें: