विश्व

Russian Foreign Minister Sergei Lavrov Said US Will Threat India Pakistan Turkey To Trade With Russia | Sergei Lavrov On US: रूस ने अमेरिका को लेकर किया दावा, कहा

Russian Foreign Minister: रूस ने सोमवार (30 जनवरी) को आरोप लगाया कि अमेरिका सार्वजनिक रूप से और बेशर्म व आक्रामक तरीके से भारत, चीन और तुर्की जैसे देशों को उसके साथ कारोबार करने से रोकने के लिए धमकाने के बाद अब पाकिस्तान के साथ ऊर्जा सहयोग को बाधित कर सकता है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह टिप्पणी मॉस्को की यात्रा पर आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की.

चीन को धमकी दी
रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी तास ने लावरोव के बयान को हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका ने लगभग सभी से सार्वजनिक रूप से और शर्मनाक व आक्रामक तरीके से कहा है कि रूस के साथ आप व्यापार नहीं कर सकते हैं. हाल में चीन को धमकी दी और भारत, तुर्की और मिस्र को भी चेतावनी दी. कोई ऐसा देश नहीं है जिसे अमेरिका ने नव उपनिवेशवादी संदेश नहीं भेजा हो.

अमेरिका रूसी कंपनी के साथ बिजनेस पर बैन
अमेरिका लगातार रूसी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर उसके प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी देता रहा है, जो उसने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस के खिलाफ लगाए हैं और इससे बचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करता रहा है. लावरोव ने कहा, “जहां तक अमेरिका का सवाल है, वे हमारे ऊर्जा को लेकर किए करार को बाधित करेंगे, वे तय है कि इसके बीच में आएंगे.”

रूसी ऊर्जा मंत्री पाकिस्तान गए थे
हाल में रूसी ऊर्जा मंत्री निकोले शुल्गिनोव के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की यात्रा पर गया था. इसके बाद पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो की यह पहली रूस यात्रा है. रूसी प्रतिनिधिमंडल नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को तेल देने की संभावना का जायजा लेने इस्लामाबाद गया था.

वही बिलावल भुट्टो रूस दौरे पर जाने से पहले एक संयुक्त बयान के अनुसार कहा गया था कि दोनों पक्ष पाकिस्तान को कच्चा तेल और तेल उत्पाद की आपूर्ति करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए थे और इसको लेकर तकनीकी ब्योरे को इस साल मार्च में अंतिम रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:London Indian Origin Murder: कत्ल की खौफनाक वारदात रूह कपा देगी, बेडरूम में पिता की लाश और शैंपेन की सैकड़ों बोतलों से घिरा कातिल बेटा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button