Rohit Sharma working hard with Assistant coach Abhishek Nayar before Bangladesh test series watch video

Rohit Sharma Practice Before IND vs BAN Test: भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जमकर मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि अभी टेस्ट सीरीज में काफी वक्त बाकी है, लेकिन रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. हिटमैन के अभ्यास का एक दिलचस्प वीडियो सामने आाया है, जिसमें वह असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अभ्यास के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ वापस आते दिख रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा 05 सितंबर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यसा करना शुरू कर दिया है.
भारतीय कप्तान ने आखिरी टेस्ट मैच मार्च, 2024 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद आखिरी मुकाबला था. इसके बाद से हिटमैन ने सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है. ऐसे में अब रोहित शर्मा खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करने की कोशिश में लग गए हैं.
बांग्लादेश के बाद भातीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ये सभी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम होंगी.
Captain Rohit Sharma and Abhishek Nayar after practice and training session.
– The Hitman is working hard for the Test Summer. 🔥pic.twitter.com/p3DGpMkHG2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 24, 2024
लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि पिछले दोनों सीज़न में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल में कदम रखना चाहेगी. मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. मेन इन ब्लू ने अब तक 9 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 6 में जीत दर्ज की है, 2 गंवाए हैं और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें…
Abhinav Manohar: 9 छक्के जड़कर 27 गेंदों में बनाए 70 रन, टी20 मैच में अभिनव मनोहर ने मचाई तबाही